Ramiz Raja slams Babar Azam led Pakistan team after shocking defeat in 2nd ODI| Oneindia Sports

2021-07-11 1,935

England की बी टीम कह लीजिये. क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ियों को इंटरनेशनल खेलने का अनुभव नहीं है. और इस बी टीम ने Pakistan को लगातार दो मैचों में बुरी तरह से हराया है. इस हार के साथ ही Pakistan ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है. Babar Azam की अगुवाई में पाकिस्तान का ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले Pakistan ने South Africa और Zimbabwe में सीरीज भी जीती. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर पूरी टीम बिखर गयी है. एक भी खिलाड़ी ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर रहा है. गेंदबाजी में हालांकि हसन ली की तारीफ की जानी चाहिए. पांच विकेट उन्होंने लॉर्ड्स में निकाले. लेकिन 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही. और 52 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा. Pakistan की शर्मनाक हार पर अब रमीज रजा ने चुप्पी तोड़ी है.

Pakistan were poor in the first One Day International against England. Pakistan batsmen could only score 141 runs in 35.2 overs before being bowled out by the English bowlers.Pakistan have been criticised by critics for their for their inability to perform at their best against top teams like England. Former Pakistan batsman Ramiz Raja was critical of the role played by all-rounder Shadab Khan. Shadab scored 30 runs in 43 balls for Pakistan at the Sophia Gardens in Cardiff.

#RamizRaja #BabarAzam #Pakistan

Free Traffic Exchange